Sunday, 15 May 2022

सिक्योरिटी गार्ड समेत 10 की मौत, 3 लोग घायल; मरने वालों में अधिकतर अश्वेत, हमलावर गिरफ्तार

न्यूयॉर्क के बफेलो इलाके के एक सुपर मार्केट में शनिवार को फायरिंग हुई, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। गोलीबारी में 3 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है। घटना शनिवार दोपहर को 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार की रात 12 बजे) हुई। जिन 13 लोगों को गोली मारी गई है, उनमें से 11 अश्वेत हैं।

जिस इलाके में यह घटना हुई, वह भी एक अश्वेत बहुल इलाका है। पुलिस नस्लीय हमले के एंगल से भी जांच कर रही है। हमले के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया गया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जीन पियरे ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को फायरिंग और उसके बाद की जांच के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है।

आगे बढ़ने से पहले नीचे दिए पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे सकते हैं...

हमले के बाद सुपर मार्केट के आसपास अफरातफरी मच गई। लोग बदहवास होकर छिपने की जगह खोजने लगे।हमले के बाद सुपर मार्केट के आसपास अफरातफरी मच गई। लोग बदहवास होकर छिपने की जगह खोजने लगे।

हमलावर ने पार्किंग से निकल रहे लोगों पर हमला किया। इस तस्वीर में लोगों के शवों को देखा जा सकता है।हमलावर ने पार्किंग से निकल रहे लोगों पर हमला किया। इस तस्वीर में लोगों के शवों को देखा जा सकता है।

सुपरमार्केट के ग्रॉसरी स्टोर में हुई गोलीबारी

बफेलो पुलिस के मुताबिक, टॉप्स सुपरमार्केट के ग्रॉसरी स्टोर में यह गोलीबारी हुई। हमलावर की पहचान 18 साल के पेटन एस गेंड्रोन के तौर पर हुई है। वह हमले के लिए मिलिट्री स्टाइल गियर्स के साथ सुपरमार्केट में घुसा था। उसने बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहन रखा था। हमलावर ने अपने हेलमेट पर लगे कैमरे से हमले की लाइव स्ट्रीमिंग भी की। हालांकि, उसके फुटेज फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।

घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने सुपर मार्केट से लोगों को निकाला और पूरे इलाके को सील कर दिया।घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने सुपर मार्केट से लोगों को निकाला और पूरे इलाके को सील कर दिया।श्वेत हमलावर ने काला हेलमेट पहन रखा था

हमले के दौरान सुपर मार्केट में मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि हमलावर की उम्र करीब 18- 20 साल रही होगी। वह एक श्वेत था और उसने मिलिट्री स्टाइल के कपड़े और काला हेलमेट पहना हुआ था। गोलीबारी के बाद वह अपनी ठुड्डी के सहारे बंदूक लगाकर खड़ा था। बफेलो पुलिस के दो पुलिसकर्मियों ने उससे बात की और उसने राइफल फेंक कर सरेंडर कर दिया।

लोगों को जैसे ही घटना की खबर मिली, वे अपने परिवार के लोगों की खैरियत जानने के लिए वहां पहुंच गए।लोगों को जैसे ही घटना की खबर मिली, वे अपने परिवार के लोगों की खैरियत जानने के लिए वहां पहुंच गए।पार्किंग से निकल रहे लोगों पर हमला कियाएक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदूकधारी सुपरमार्केट के सामने अपनी गाड़ी खड़ी करता है। उसके बगल वाली सीट पर राइफल रखा हुआ है। उसने पार्किंग से निकल रहे लोगों पर हमला कर दिया।

हमले के बाद स्टोर की पार्किंग में मीडिया कर्मी, हमलावर ने यहां भी लोगों पर फायरिंग की थी।हमले के बाद स्टोर की पार्किंग में मीडिया कर्मी, हमलावर ने यहां भी लोगों पर फायरिंग की थी।गोली लगने के बावजूद सुरक्षित रहा हमलावरबफेलो शहर के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, गेंड्रोन ने शुरुआत में स्टोर के बाहर 4 लोगों को गोली मारी, जिनमें से 3 की मौत हो गई। स्टोर के अंदर एक सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावर पर कई गोलियां चलाईं लेकिन बुलेट प्रूफ की वजह से हमलावर बच गया और उसने सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी। सिक्योरिटी गार्ड एक रिटायर पुलिसकर्मी था।

 

आरोपी गेंड्रोन मौके पर ही गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया गया। कोर्ट ने उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया है।

आरोपी गेंड्रोन मौके पर ही गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया गया। कोर्ट ने उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया है।घटना की जांच FBI को सौंपी गई

अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) शनिवार शाम से ही आरोपी से पूछताछ कर रही है। ऑफिसर्स को शक है कि यह शूटिंग नस्लीय तौर पर उकसावे से प्रेरित थी। FBI के बफेलो फील्ड ऑफिस के इनचार्ज स्टीफन बेलोंगिया ने कहा - हम इस घटना की जांच हेट क्राइम और नस्लीय उकसावे से प्रेरित चरमपंथ के मामले के तौर कर रहे हैं।

बफेलो पुलिस ने सुपर मार्केट के पूरे इलाके को सील कर दिया है।बफेलो पुलिस ने सुपर मार्केट के पूरे इलाके को सील कर दिया है।टॉप्स सुपर मार्केट वाले इलाके में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। FBI मामले की जांच कर रही है।

टॉप्स सुपर मार्केट वाले इलाके में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। FBI मामले की जांच कर रही है।टॉप्स फ्रेंचाइजी ने कहा- हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने स्थानीय अधिकारियों को मदद की पेशकश की है। होचुल ने कहा है कि वह बफेलो में हुए गोलीबारी की घटना की निगरानी कर रही हैं। वहीं, टॉप्स फ्रेंचाइजी ने भी घटना पर दुख जताया है। टॉप्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है 

No comments:

Post a Comment

Deluxe Keto + ACV Gummies [IS FAKE or REAL] Read About 100% Natural Product!

➥ Thing Name - Deluxe Keto + ACV Gummies ➥ Benefits - "Deluxe Keto + ACV Gummies Scales back Taking everything into account Stores ...